Bihar News: किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत गंधर्वडांगा थानाा क्षेत्र के बेतबाड़ी पदमपुर गांव में पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति खुद जिला मुख्यालय स्थित सदर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी और सरेंडर कर दिया. आरोपित की बातें सुनकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई.
आंगन में क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा था शव
स्थानीय लोगों को इसकी सूचना सुबह तब मिली जब मृतक के देवर ने देखा कि सुबह होने के बाद भी भाई के घर में किसी तरह की कोई चहल-पहल नही हैं.उसने जब आंगन में जाकर देखा तो उसकी भाभी का शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा हुआ था. उसने गांव में हल्ला किया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गंधर्वडांगा थाने को दी. गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष रवि शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करते हुए पूरे एरिया को सील कर दिया. फॉरेंसिक जांच के लिए वरीय पदाधिकारी को बुलाया गया.
ALSO READ: सब्जी के लिए पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा और पहुंच गया थाना, बिहार के किशनगंज में सनकी पति की करतूत
अक्सर लड़ते रहते थे पति-पत्नी
हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी. वहीं मृतका के माता-पिता व भाई मौके पर पहुंचे. स्थानीय कुछ लोगों की बात मानें तो पति-पत्नी में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होते ही रहता था. पीड़ित पत्नी ने कुछ दिनों पूर्व ही पति के खिलाफ प्रताड़ित करने के संबंध में एक आवेदन थाना में दिए था.
दो बच्चों को दूसरे कमरे में बंद किया, पत्नी को मौत के घाट उतारा
मृतका को तीन पुत्र और एक पुत्री है. दो पुत्र बाहर मजदूरी करता है. वहीं एक पुत्र जिसकी उम्र 8 वर्ष और एक 9 माह की उसकी पुत्री घर पर ही थी. दोनों को को सनकी आरोपी ने दूसरे कमरे में बंद कर दिया और अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी.
सब्जी को लेकर झगड़ा हुआ था
बताया जा रहा है कि रात में पति-पत्नी के बीच सब्जी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी बीच सनकी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. उसने पत्नी पर एक के बाद एक करके कई ताबड़तोड़ हमले किए. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गईं.
20 साल पहले हुई थी शादी
मृतका की पहचान रूबी बेगम (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई. जबकि उसका हत्यारोपित पति अब्दुल शकूर है.मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया.वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक महिला की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार से 20 वर्ष पहले हुई थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दामाद उनकी बेटी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करता था .
क्या कहते हैं एसडीपीओ
मौके पर पहुंचे सीडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि घटना गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के बेतवारी वार्ड संख्या 8 में घटी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. हत्या में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं आरोपित पति सदर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है.

