किशनगंज शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी सागर के निर्देश पर लगातार सदर थाना पुलिस के द्वारा शहर से सटे बिहार-बंगाल सीमा सहित अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. शहर में बढ़ते अपराध व छिनतई की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एहतियातन सतर्कता बरते जाने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच अभियान का नेतृत्व सदर थाना के वरीय पुलिस कर रहे थे. जांच के दौरान वाहनों के वैध कागजात, ड्राइविग लाइसेंस, बिना हेलमेट आदि की जांच की जा रही थी. साथ ही बाइक के डिक्की की भी जांच की जा रही थी. विशेष रूप से हाई स्पीड बाइक पर पुलिस की विशेष नजर थी. संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ भी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

