17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नियमित रूप से की जा रही स्वास्थ्य काउंसिलिंग

जिले में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के गुणात्मक सुधार को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गये मार्गदर्शन में विशेष रणनीति पर अमल किया जा रहा है.

एएनसी जांच के साथ प्रसव के जटिल मामलों को करें चिह्नित जिले के सभी सामुदायिक केंद्रों में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक किशनगंज.जिले में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के गुणात्मक सुधार को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गये मार्गदर्शन में विशेष रणनीति पर अमल किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशनुसार जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षात्मक बैठक में एएनएम्,आशा, प्रखंड सामुदायिक समन्वयक को कई दिशा-निर्देश दिए गये. सिविल सर्जन ने बताया जिले में सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं. इसी आलोक में मंगलवार को सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई है.

जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी एवं एपीएचसी में सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध है

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी एवं एपीएचसी के अलावे लोहागारा, बहादुरगंज, कैरिबिरपुर कोचाधामन एच एस सी में भी सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधी विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इन केंद्रों पर स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मामलों को लेकर लोगों की बेहतर काउंसिलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है . इतना ही नहीं विभाग हर महीने में एक दिन इन सेंटरों पर दंत चिकित्सा व इससे जुड़े जरूरी परामर्श के इंतजाम के प्रयासों में जुटा है. एचडब्ल्यूसी में आयोजित होने वाली इन गतिविधियों का वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही इन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये जरूरी दिशा- निर्देश दिये गये है .

एएनसी जांच के साथ प्रसव के जटिल मामलों को करें चिह्नित

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल संबंधी सुविधा को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है. जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से एएनसी जांच को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने एएनसी जांच के दौरान प्रसव संबंधी जटिल मामलों को चिह्नित करते हुए इसकी अद्यतन जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि ऐसे मामलों पर समुचित निगरानी रखी जा सके. उन्होंने परिवार नियोजन के वैकल्पिक साधनों को बढ़ावा दिये जाने को लेकर जरूरी निर्देश दिये. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए टेलीमेडिसीन सेवाओं के सफल संचालन के साथ-साथ डायबिटीज, कैंसर, ब्लडप्रेशर जैसे रोगों की स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने का निर्देश उन्होंने दिया. दिग्हलबेंक प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की बेहतरी को सिविल सर्जन से प्राप्त दिशा- निर्देश को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा आम लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. सुदूरवर्ती इलाके के लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में उन्होंने एएनएम कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि कर्मियों के सामूहिक प्रयास से पीएचसी द्वारा कोरोना टीकाकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है.

स्वास्थ्य सेवाओं के गुणात्मक सुधार के लिहाज से योजना महत्वपूर्ण

समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर संचालित इस विशेष अभियान को खासतौर पर उपयोगी बताते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने कहा कि इससे जमीनी स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता के मनोबल में वृद्धि होगी. कोरोना संकट के दौर में जो स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है इसे फिर से मजबूती दी जा सकेगी. साथ ही उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के दबाव को कम करने में भी यह बेहद उपयोगी साबित होगी. इससे इन स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना आसान होगा.

साफ सफाई के दिए निर्देश

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरिम को निर्देश दिया गया है कि अस्पताल के प्रसव कक्ष, अस्पताल परिसर, ओटी, परिसर की पूरी साफ सफाई की जायेगी . साथ ही सभी पंजी का संधारण, लाभार्थी को भुगतेय राशि का भुगतान ससमय करें. साथ ही प्रखंड के स्वास्थ्य केन्दों पर उपलब्ध दवाओं के अलावा बाकी अन्य दवाओं को अविलंब क्रय करने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel