11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विहिप के 60वें स्थापना दिवस पर तेरापंथ भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

विश्व हिंदू परिषद द्वारा शुक्रवार को अपना 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया. शहर के तेरापंथ भवन मे स्थापना दिवस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

किशनगंज.विश्व हिंदू परिषद द्वारा शुक्रवार को अपना 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया. शहर के तेरापंथ भवन मे स्थापना दिवस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विहिप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे, जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी, मुकेश मल्लिक सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद अतिथियों का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा कि 26 अगस्त 1964 को जन्माष्टमी के दिन विहिप की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लक्ष्मणा नंद सरस्वती जिनकी हत्या 16 वर्ष पूर्व आज ही के दिन कर दी गई थी उन्हे नमन किया और कहा कि देश धर्म के लिए बलिदान होने वालो को नमन करता हूं. श्री देशपांडे ने कहा कि हिंदू समाज एक हो यही हमारा उद्देश्य है. कहा कि हिंदू समुदाय के ऊपर हमला हो रहा है उसका कानून के दायरे में रहकर प्रतिकार करना है. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में जारी उपद्रव की भी चर्चा की. वहीं उन्होंने हिंदू समाज से जाति छोड़ कर एक होने की अपील की और कहा कि जिस दिन सभी हिंदू समाज के नागरिक एक होंगे उस दिन भारत की स्थिति अलग होगी. विहिप जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने कहा कि हिन्दू समाज को जागरूक और एकत्रित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि जात पात से ऊपर उठकर एक होकर समाज के हित के लिए सोचने और कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने अपील किया कि सब एक हो और समाज के उत्थान के लिए कार्य करें. कार्यक्रम में विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी, मुकेश मल्लिक, गगनदीप सिंह, प्रमोद वैद, अमरचंद यादव, मुकेश मल्लिक, अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, अधिवक्ता अजीत कुमार दास, सरदार लखविंदर सिंह लक्खा सिंह, सेवानिवृत शिक्षक श्यामानंद झा, कलवार समाज के जिलाध्यक्ष धनंजय जायसवाल,संजय सिंह,अमर शर्मा मिक्की साहा, गौतम पोद्दार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

विहिप के संगठन मंत्री को किया सम्मानित

किशनगंज.शहर के तेरापन्थ भवन में विहिप के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र सह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्यामानंद झा ने विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे को मां गायत्री महामंत्र लिखित अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित. मौके पर कमलेश शर्मा, पंचानंद सिन्हा, वीना देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

गायत्री परिवार के ट्रस्टी ने संगठन मंत्री का किया स्वागत

किशनगंज. विश्व हिंदू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस शुक्रवार को स्थानीय तेरापंथ भवन, किशनगंज में भव्यता के साथ आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम के अवसर मुख्य अतिथि विहिप के केन्द्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे जी को गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय ने अखण्ड ज्योति पत्रिका देकर उनका अभिनंदन किया . इस अवसर पर विहिप के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी गायत्री परिवार के सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा व अन्य परिजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel