24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मात्स्यिकी महाविद्यालय में नये छात्रों के स्वागत में फ्रेशर्स डे समारोह का आयोजन

मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत में फ्रेशर्स डे समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों का महाविद्यालय में स्वागत करने के साथ-साथ आपसी परिचय, सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की स्थापना करना है.

पहाड़कट्टा. मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत में फ्रेशर्स डे समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों का महाविद्यालय में स्वागत करने के साथ-साथ आपसी परिचय, सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की स्थापना करना है. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के डीन डॉ वीपी सैनी के प्रेरणादायक स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने छात्रों को न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, बल्कि सांस्कृतिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व को बहुआयामी रूप से विकसित करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संतुलन बनाए रखना और अपनी छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर मंच देना, भविष्य में नेतृत्व कौशल को निखारने का मार्ग है. प्रथम वर्ष के छात्रों ने नृत्य, गीत, कविता और अभिनय की रंगारंग प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया. वहीं द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा आयोजन समिति की भूमिका बखूबी निभाई गयी. कार्यक्रम के दरम्यान सभागार दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा एवं माहौल उत्सवमय बना रहा. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्रों एवं सहायक प्राध्यापक भारतेन्दु विमल द्वारा किया गया. श्री विमल ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वरिष्ठों के अनुभवों से सीख लेकर आत्मविकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. पूरे कार्यक्रम का निर्देशन सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया, जिसमें संयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका डॉ अभिमान (प्रभारी) डॉ भारतेन्दु विमल एवं डॉ पूजा सकलानी ने निभाई. इस आयोजन ने न केवल छात्रों के बीच सौहार्द का वातावरण निर्मित किया, बल्कि रचनात्मकता,नेतृत्व क्षमता और सामूहिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel