– बहादुरगंज में तेजी से होगा विकास – विधायक बहदुरगंज बुधवार को बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. जिसमें विशेष आमंत्रण पर पहुंचे नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम ने भी भाग लिया. प्रखंड स्तर के अधिकारियों एवं मुखिया व समिति सदस्यों की उपस्थिति में चले इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मुस्तरी जीनत ने की. मौके पर विधायक तौसीफ आलम ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सरकारी योजना व विकास कार्यों की समीक्षा की. विधायक आलम ने कहा कि विधायिका एवं कार्यपालिका के सामंजस्य के बगैर विकास की कल्पना संभव ही नहीं. श्री आलम ने कहा कि तेजी से प्रखंड का विकास किया जाएगा. सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मिलकर विकास की पहिया को आगे बढ़ाएं. जो भी समस्या उत्पन्न होगी उसका समाधान किया जाएगा. मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों में जनता के प्रति जारी लापरवाही पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार लाये. इससे पहले बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने विकास कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. योजनाओं के चयन और समस्या के समाधान के विषय में बताया. विधायक से भी विकास कार्य में सहयोग की अपील किया. इससे पहले समिति की बैठक में मौजूद पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी अलग – अलग विषयों पर अपनी बात रखीं. बैठक के दौरान उप प्रमुख मो सलीम, अंचल अधिकारी आशीष कुमार सिंह , बीपीआर ओ सुमन लता, सी डी पी ओ कुमारी रेखा, मनरेगा के पीओ दीपक कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रफीक आलम सहित अधिकांश ही पंचायतों के मुखिया एवम समिति सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

