12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच बोतल विदेशी शराब जब्त, तस्कर फरार

ठाकुरगंज पुलिस ने अवैध शराब बिक्री को लेकर चलाए अभियान के तहत पांच बोतल विदेशी शराब जब्त किया है

ठाकुरगंज ठाकुरगंज पुलिस ने अवैध शराब बिक्री को लेकर चलाए अभियान के तहत पांच बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. हालांकि इस अभियान के दौरान किसी तस्कर की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है. एंटी लिकर दस्ता प्रभारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में स्टेशन रोड के समीप यह कार्रवाई की गयी. ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर शहर में शराब का होम डिलीवरी करने के फिराक में है. जिसके बाद एंटी लिकर दस्ता प्रभारी के नेतृत्व में अस्पताल चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर पुलिस नजर रखी हुई थी. तभी झोला में लेकर एक संदिग्ध युवक अर्जुन टी स्टाल से कुछ दूरी पर घूम रहा था. पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही झोला फेंक कर फरार हो गया. जब पुलिस ने झोला को खोला तो उसमें पांच बोतल विदेशी शराब पायी गयी. तस्कर शराब की बोतलों को छिपाने के लिए झोले में साग भर रखा था. फरार तस्कर की पहचान राजा चौधरी प्याज पट्टी निवासी के रूप में हुई है. फरार तस्कर पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel