18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर क गोली मारकर आठ लाख की लूट

दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनतोला बांस झाड़ी के समीप दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मैंनेजर को गोली मारकर उनसे करीब 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया.

दिघलबैंक(किशनगंज). दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनतोला बांस झाड़ी के समीप दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मैंनेजर को गोली मारकर उनसे करीब 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. इस घटना में दिघलबैंक पुराना बाजार में स्थित जागरण माइक्रोफाइनेंस के ब्रांच मैनेजर उत्तम बर्मन गोली लगी है. सूचना पर दिघलबैंक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को एमजीमए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिघलबैंक पुराना बाजार में स्थित जागरण माइक्रोफाइनेंस के ब्रांच मैनेजर उत्तम बर्मन अपने सहयोगी कर्मी राहुल कुमार हरिजन के साथ डेली कलेक्शन की जमा राशि लेकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा धनतोला में जमा करवाने जा रहे थे. इसी बीच दिघलबैंक धनतोला सड़क पर धनतोला बांस झाड़ी के समीप पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने प्रबंधक व कर्मी को रोका तथा बंदूक दिखाते हुए रुपया छीनने लगा.रुपए का बैग नहीं देने पर अपराधियों ने मैंनेजर राहुल बर्मन को गोली मार दी.अपराधियों ने दो गोली चलाई और पीठ पर एक गोली लग गई. वहीं सहयोगी राहुल कुमार हरिजन सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा. तीनों अपराधी अपाचे बाइक पर बैठकर फरार हो गये. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते हैं दिघलबैंक थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायल उत्तम बर्मन को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. वहीं दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने पंचायत एंबुलेंस में घायल मैनेजर को ऑक्सीजन लगाते हुए बेहतर उपचार के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही एससीडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि तीन अपराधियों ने जागरण माइक्रोफाइनेंस के मैंनेजर राहुल बर्मन को गोली मारकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगी है.बहुत जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें