13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधुनिक कृषि विज्ञान में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने की क्षमता: डीएम

डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नए विद्यार्थियों के स्वागत हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

– डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नए विद्यार्थियों के स्वागत हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नए विद्यार्थियों के स्वागत हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम विशाल राज एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के सत्यनारायण द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. डीएम विशाल राज ने अपने संबोधन में छात्रों को कृषि क्षेत्र में उपलब्ध नए अवसरों, तकनीकी नवाचारों तथा युवा किसानों की बदलती भूमिका के बारे में प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि विज्ञान ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने की क्षमता रखता है और युवा वैज्ञानिकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के सत्यनारायण ने संस्था की उपलब्धियों, अनुसंधान गतिविधियों तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने नए छात्रों को महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति, प्रयोगशालाओं, अनुसंधान फार्म तथा को-करीकुलर गतिविधियों से परिचित कराया. दीक्षारंभ कार्यक्रम में डॉ संजय एवं डॉ जेपी सिंह भी उपस्थित रहे. दोनों एडवांस रिसर्च ऑन सेरीकल्चर एवं हॉर्टिकल्चर रिसर्च सेंटर के ऑफिसर इंचार्ज के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने संबंधित क्षेत्र में किए जा रहे शोध एवं प्रगतिशील कार्यों पर संक्षिप्त जानकारी भी प्रदान की. दीक्षारंभ कार्यक्रम के पश्चात् डीएम श्री राज के द्वारा एससी-एसपी कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को फलदार पौधों एवं विभिन्न सब्जियों के बीजों का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे कृषि उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कार्यक्रम के दौरान डॉ महेश कुमार ने नवीन छात्र-छात्राओं को दीक्षारंभ के महत्व एवं डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को कृषि शिक्षा के भविष्य, आधुनिक कृषि नवाचारों तथा आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं, शोध कार्यों तथा उद्यमिता के अवसरों के बारे में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया. कार्यक्रम में संकाय सदस्यों ने भी छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें कृषि शिक्षा, अनुसंधान, उद्यमिता तथा कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया. इसके बाद नए छात्रों को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, सुविधाओं तथा छात्र जीवन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दीक्षारंभ कार्यक्रम ने नए छात्रों में कृषि शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा, उत्साह और उद्देश्य का संचार किया. कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ आयेशा फातिमा एवं डॉ कुमारी रश्मि द्वारा किया गया. कार्यक्रम के पश्चात् धन्यवाद ज्ञापन डॉ वंदना कुमारी ने प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel