गलगलिया. कुर्लीकोट थाना परिसर में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. निवर्तमान थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार का कटिहार जिले में स्थानांतरण हो जाने के कारण थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर स्थानांतरित थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व पदस्थापन सामान्य बात है. उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला, जिसे वे कभी नहीं भूला पाएंगे. वहीं अन्य वक्ताओं ने थानाध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना किया. विदाई समारोह के दौरान लोगों की आंखें नम थी. मौके पर सभी गण्यमान लोगों ने थानाध्यक्ष को शॉल एवं बुके देकर विदा किया. इस मौके पर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई भूषण झा, एसआई सरवर अली सहित कुर्लिकोट थाना के सभी पुलिस कर्मी, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

