24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने के मामले में गिरफ्तार आरोपित ने किया खुलासा, पश्चिम बंगाल के मालदा तक फैला है नेटवर्क

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पुलिस के द्वारा भंडाफोड़ किए जाने के बाद मामले में गिरफ्तार अशराफुल ने पूछताछ में खुलासा किया है कि इस गिरोह का ताल्लुक पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से है और वर्ष 2017 से ही यह गिरोह इस कार्य को अंजाम दे रहा है.

पौआखाली.भारत नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में जियापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालिनगांव ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित गिल्हाबाड़ी गांव में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पुलिस के द्वारा भंडाफोड़ किए जाने के बाद मामले में गिरफ्तार अशराफुल ने पूछताछ में खुलासा किया है कि इस गिरोह का ताल्लुक पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से है और वर्ष 2017 से ही यह गिरोह इस कार्य को अंजाम दे रहा है. गिरोह का तार बिहार बंगाल और नेपाल तक फैला है. पुलिस को अशरफुल के घर से बरामद जो भी दस्तावेज इनरोलमेंट पर्ची मिले हैं उन सभी में व्यक्तियों के नाम और पता पश्चिम बंगाल से संबंध रखता है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह गिरोह सीमावर्ती इलाके को अपना सुरक्षित अड्डा बनाता है और वहीं से गुपचुप तरीके से इस कार्य को अंजाम दे रहा है. पुलिस से यह भी जानकारी मिली है कि इस गिरोह के पास आधार कार्ड निर्गत करने का पश्चिम बंगाल के मालदा का लाइसेंस प्राप्त है जो समय समय पर अपना ठिकाना बदल लेता है. इस गिरोह के भंडाफोड़ होने के बाद इस बात को बल मिलता दिखाई दे रहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का इस इलाके में गुपचुप तरीके से आधार कार्ड बनाने का काम हो रहा था. लेकिन इस इलाके में कबसे चोरी छुपे आधार कार्ड बनाने का काम किया जा था अब यह सीमा पर नजर रखने वाली सुरक्षा एजेंसियों के लिए जांच का विषय है. इन सबके बीच जियापोखर थानाध्यक्ष बिकास कुमार जिन्हे इस गिरोह के इस इलाके में होने तथा फर्जी आधार कार्ड निर्गत करने के गैरकानूनी कार्य का इनपुट मिला था जिसके बाद उन्होंने इसके भंडाफोड़ का संकल्प लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बिना देर किए एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार के नेतृत्व में जियापोखर पुलिस की टीम एक गठित कर मामले को सत्यापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही टीम गिल्हाबाड़ी गांव पहुंचकर अशराफुल के घर छापेमारी की और उसी दौरान तलाशी के क्रम में आधार कार्ड बनाने से संबंधित कई दस्तावेज और उपकरण मिले हैं. बहरहाल जो भी हो इतना तय है कि सीमांचल का किशनगंज जिला देश विरोधी ताकतों के निशाने पर है जो बहुत ही चतुराई से सीमावर्ती क्षेत्र को अपना ठिकाना बनाकर इस तरह के कार्यों को अंजाम दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel