15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुलसिया हाई स्कूल परिसर में रोजगार मेला

तुलसिया हाई स्कूल परिसर में रोजगार मेला

कौशल रथ के माध्यम से युवाओं को दी गयी जानकारी जीविका के माध्यम से आयोजित होगा रोजगार मेला रोजगार सह स्वरोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के युवा ले सकते हैं भाग किशनगंज. जीविका के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत 10 दिसंबर को दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया हाई स्कूल परिसर में रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. तुलसिया हाई स्कूल परिसर, दिघलबैंक में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इस रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. जीविका की डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि इस रोजगार सह स्वरोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के युवा पंजीयन करा सकते हैं. मेला में पंजीकृत युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया जाएगा. साथ ही युवा, जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में भी पंजीयन करा सकते हैं. मेला में अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी वितरित किया जाएगा. जीविका दिघलबैंक प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा आयोजित इस रोजगार मेला में सिक्युरिटी कंपनी हॉप केयर, एग्री सेल्स से जुड़ी शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी , नवभारत फ़र्टिलाइज़र, ब्रजेश आउटो मोबाईल स्विंग मोटर ओपरेटर से जुड़ी एलएनजे कंपनी, बीमा से जुड़ी एलआईसी , लॉजिस्टिक से जुड़ी डेल्हीवरी लिमिटेड. एचआर एजेंसी विजन इंडिया, कंस्ट्रक्शन से जुड़ी आमधनी प्रालि सहित कई अन्य कंपनियां भाग लेंगी. साथ ही मेला में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत कई परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी भी हिस्सा लेंगी. रोजगार मेला में जिला परामर्श सह संसाधन केंद्र एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भी हिस्सा लेंगी. जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि रोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के युवा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत चलाए जा रहे रोजगार, स्वरोजगार, रोजगार परक प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी भी ले सकते हैं. इन संस्थानों में युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था रहती है. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में अधिक से अधिक युवा भाग लें , इसके लिए गांव-गांव घूम कर कौशल रथ के माध्यम से जानकारी दी गयी है. साथ ही जीविका के सामुदायिक संगठनों की बैठक में चर्चा कर जीविका दीदियों के माध्यम से युवाओं को जानकारी दी गयी. मेला में भाग लेने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी युवाओं तक जानकारी पहुंचाई गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel