किशनगंज. ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को पारंपरिक भ्रांतियों और सीमित संसाधनों के कारण परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों की सही जानकारी और सुविधा नहीं मिल पाती. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अनियोजित गर्भधारण और बार-बार गर्भधारण के कारण भारत में हर साल हजारों महिलाओं की मौत होती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, एक सुरक्षित गर्भनिरोधक उपाय अपनाकर इन जिंदगियों को बचाया जा सकता है. इसी दिशा में, भारत सरकार ने “अंतरा इंजेक्शन ” को एक कारगर परिवार नियोजन उपाय के रूप में अपनाया है. यह इंजेक्शन तीन महीने तक गर्भधारण से सुरक्षा प्रदान करता है और महिलाओं के स्वास्थ्य पर कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं डालता.
अंतरा इंजेक्शन पर 27 एएनएम को विशेष प्रशिक्षण
महिलाओं के बीच परिवार नियोजन के इस आधुनिक साधन को पहुंचाने के लिए किशनगंज जिले में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में 27 एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) को प्रशिक्षित किया गया, जिससे वे इस इंजेक्शन के सही उपयोग, इसके लाभ और संभावित प्रभावों की जानकारी महिलाओं तक पहुंचा सकें. जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और परिवार नियोजन को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है. अंतरा इंजेक्शन पर 27 एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे जमीनी स्तर पर महिलाओं को इस सुरक्षित गर्भनिरोधक उपाय का लाभ पहुंचा सकें.जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ अनीता कुमारी, जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार और पीरामल फाउंडेशन की गुंजन ने बतौर प्रशिक्षक भाग लिया.सिविल सर्जन बोले ””हर महिला को मिले यह सुविधा””
इस मौके पर किशनगंज के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का साधन नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और समाज के संतुलित विकास की कुंजी भी है. अंतरा इंजेक्शन एक सुरक्षित, प्रभावी और सुविधाजनक तरीका है, जिससे अनचाही गर्भावस्था को रोका जा सकता है और मातृ मृत्यु दर में भी कमी आएगी. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे जिले में इस योजना को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. प्रशिक्षित एएनएम अब गांव-गांव जाकर महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाएंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है