दिघलबैंक बीती रात्री भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक ने स्थानीय बिहार पुलिस के साथ संयुक्त स्पेशल नाका ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है. स्वयं के सोर्स से मिली गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान में नेपाल से भारत की ओर तस्करी के इरादे से लाए जा रहे नौ मवेशियों को जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई शुक्रवार की रात्रि को लगभग 1:15 बजे सीमा स्तंभ संख्या 134 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र से 1.5 किलोमीटर अंदर स्थित बैरबन्ना चौक से की गई. एसएसबी के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए तस्करों की योजना को नाकाम कर दिया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए, जिस कारण कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जब्त किए गए मवेशी को विधिवत प्रक्रिया के तहत दिघलबैंक पुलिस स्टेशन में जमा करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. एसएसबी के सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा ने बताया कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं. बिहार पुलिस के साथ समन्वय से इस तरह की कार्रवाइयां और प्रभावी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा के साथ-साथ अवैध तस्करी पर अंकुश लगाना एसएसबी की प्राथमिकता है. यह घटना भारत-नेपाल सीमा पर मवेशी तस्करी की बढ़ती चुनौतियों को उजागर करती है, जहां तस्कर रात्रि के समय अंधेरे का लाभ उठाकर ऐसी गतिविधियां अंजाम देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

