8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशु चिकित्सा शिविर में 349 पशुओं का किया उपचार

पोठिया प्रखंड के पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी द्वारा शुक्रवार को ओदराबस्ती हालामाला में 86 वीं किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी द्वारा शुक्रवार को ओदराबस्ती हालामाला में 86 वीं किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की सहआयोजिका डॉ साधना ओझा ने बताया कि किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया. इसका उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. शिविर के आयोजक डॉ मुकेश गंगवार ने बताया कि पशु चिकित्सा शिविर में 88 पशुपालकों के 349 छोटे-बड़े जानवरों का इलाज किया गया. जानवरों के गर्भधारण की समस्या, गर्भ की जांच, पशुओं में चमड़े की बीमारी, खान-पान एवं पाचन की समस्या, कृमि की समस्या, दूध उत्पादन से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का इलाज किया व परामर्श दिया गया. शिविर में बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज-तत्वों तथा कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया. पशुपालकों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ सुमित सिंघल ने पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान का महत्व एवं नस्ल सुधार की आवश्यकता पर पशुपालकों का ज्ञानवर्धन किया. इस शिविर में ओदरा बस्ती के पशुपालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा लाभान्वित हुए एवं द्वार पर आकर पशुपालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया. किसान संवाद के सफल आयोजन पर अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel