12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी अस्पतालों को एचएमआइएस पोर्टल से जोड़ने पर जोर

निजी अस्पतालों को एचएमआइएस पोर्टल से जोड़ने पर जोर

कार्यशाला में सुरक्षित प्रसव प्रणाली सुदृढ़ करने की पहल

किशनगंज. जिले में मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु को कम करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. कई बार प्रसव के दौरान देरी, गलत रेफरल या समय पर जानकारी न मिलने से गंभीर जटिलताएं सामने आती हैं. इन समस्याओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन निजी अस्पतालों को सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ मजबूत रूप से जोड़ने की दिशा में काम कर रहा है.

इसी उद्देश्य से जिले में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, सुरक्षित डिलीवरी प्रोटोकॉल के पालन और एचएमआइएस पोर्टल पर नियमित व सटीक डेटा एंट्री के महत्व पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया.

रियल-टाइम डेटा आधारित स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर कदम

कार्यशाला में अधिकारियों ने बताया कि एचएमआइएस पोर्टल पर समय पर प्रसव संबंधी जानकारी दर्ज करने से जिले को एक तेज़, पारदर्शी व डेटा-आधारित स्वास्थ्य तंत्र मिलेगा. इससे यह जानकारी तुरंत उपलब्ध हो सकेगी कि किस अस्पताल में किस गर्भवती ने प्रसव कराया, कौन जोखिमग्रस्त है, किसे तत्काल रेफरल की जरूरत है, किस क्षेत्र में त्वरित स्वास्थ्य हस्तक्षेप आवश्यक है. इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रतिक्रिया और मजबूत होगी.

डॉ अनवर हुसैन ने दी तकनीकी जानकारी

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने निजी अस्पतालों को एचएमआईएस पोर्टल के विभिन्न मॉड्यूल, तकनीकी प्रक्रिया, प्रसव रिपोर्टिंग प्रणाली और जोखिमग्रस्त गर्भवती की पहचान के तरीके पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि रेफरल में थोड़ी-सी देरी भी कभी-कभी गंभीर परिणाम पैदा कर सकती है. इसलिए सरकारी और निजी संस्थानों के बीच नियमित रूप से डेटा साझा करना अत्यंत आवश्यक है.

निजी अस्पतालों ने एचएमआइएस प्रणाली अपनाने पर जतायी सहमति

कार्यशाला में शामिल सभी निजी अस्पताल प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाने और एचएमआईएस रिपोर्टिंग प्रणाली को नियमित रूप से अपनाने पर सहमति जतायी. प्रशासन का कहना है कि इस सहयोग से जिले की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी. मृत्यु दर में कमी आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel