25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत होने पर दो शिक्षकों को दी गयी भावभीनी विदाई

पाटकोई कला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलकली के शिक्षक अशफाक आलम और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाटकोई के शिक्षक इकबाल हुसैन शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए.

कोचाधामन.प्रखंड के पाटकोई कलां पंचायत के दो अलग-अलग विद्यालयों के दो शिक्षकों के सेवानिवृत होने पर समारोह आयोजित कर दोनों शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गई.पाटकोई कला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलकली के शिक्षक अशफाक आलम और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाटकोई के शिक्षक इकबाल हुसैन शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए.इसे लेकर दोनों विद्यालयों में विद्यालय परिवार की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय परिवार ने दोनों शिक्षकों को फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव सादिर आलम ने कहा कि शिक्षक अशफाक आलम और शिक्षक इकबाल हुसैन शिक्षकों के लिए मार्गदर्शी रहे.दोनों शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर अपग्रेड हाईस्कूल हरीभाषा के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार कर्मकार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुरना के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार झा, प्राथमिक विद्यालय लोधना के प्रधानाध्यापक सरफराज आदिल,शाह अफरोज, राजकुमार चौधरी,अनवार आलम,सुंदर लाल, प्रवेश कुमार, दिनेश कुमार, चंद्र कुमार, अयाज अहमद, सजीम अनवर समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel