किशनगंज स्थानीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को अलाव की व्यवस्था कंबल वितरण करने के लिए पत्र लिखा है. जिले के सभी चौक-चौराहों परअलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का आग्रह किया है. सांसद डॉ जावेद आजाद ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में जिले में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण विशेष रूप से गरीब, असहाय, वृद्ध, महिला, बच्चे एवं खुले स्थानों पर जीवनयापन करने वाले लोग अत्यधिक प्रभावित हो रहे है. सरकारी कोष से गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया जाए जिससे शीतलहर से होने वाली संभावित जनहानि को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

