किशनगंज
किशनगंज में बीते तीन दिनों से भीषण ठंड की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. बुधवार को जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज, रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा, धनंजय जायसवाल मौजूद थे.क्या कहते है डीएम
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि हर साल रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा कंबल का वितरण किया जाता है. इसी क्रम में आज भी कंबल बांटा जा रहा है. उन्होंने जिले वासियों से ठंड में सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है.क्या कहा चेयरमैन
रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने कहा कि आज लगभग 150 कंबल का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि महिलाएं और बच्चों को कंबल प्रदान किया जाए साथ ही कहा कि आगे भी कंबल का वितरण किया जाएगा. उन्होंने अपील किया कि वो भी इस ठंड में आगे आए और कंबल का वितरण करे ताकी गरीबों को राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

