किशनगंज. शहर के माझिया वार्ड नंबर 32 स्थित माझिया पुल पर एक ई- रिक्शा अनियंत्रित होकर रमजान नदी में जा गिरा. ई रिक्शा में एक क्विंटल 50 किलो मुर्गा लदा हुआ था. हालांकि, ई रिक्शा चालक तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल बीते कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है. पुल का पाया एक तरफ से नदी में धंस गया है. इस कारण आये दिन इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पुल की मरम्मत करायी जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसे न हों. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नदी से ई रिक्शा को निकाल लिया. हालांकि, मुर्गी व्यवसायी को नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

