फोटो 5 जागरूकता रैली निकालते दवा कारोबारी -नशा मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प. किशनगंज नशामुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कैल्टेक्स चौक स्थित अपोलो मेडिको में किया गया. जिसमें किसी भी प्रकार नशे से खुद को एवं परिवार तथा समाज को दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. खासकर युवा पीढ़ी नशे के जद में आ रहें हैं जिससे पूरे समाज का भारी नुकसान हो रह है. कार्यक्रम में पहुंचे सहायक औषधि नियंत्रक रंजीत कुमार, औषधि निरीक्षक राजकुमार रंजन एवं संजय कुमार पासवान ने इस अवसर पर बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. नशे की लत से एकाग्रता, स्मरण शक्ति और निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होती है, जिसका सीधा असर शिक्षा,करियर और सामाजिक जीवन पर पड़ता है. नशा केवल व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य को ही नहीं, बल्कि अपराध, हिंसा और सड़क दुर्घटनाओं का भी प्रमुख कारण बनता है.इससे पारिवारिक विघटन और आर्थिक संकट जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिससे समाज में असंतुलन बढ़ता है. नशा-मुक्त जीवनशैली ही स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त समाज की आधारशिला है, जिसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. इन अधिकारियों ने यह भी कहा कि जो लोग नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर एवं सचिव जंगी प्रसाद दास ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि हम अपने आसपास के समाज को नशा मुक्ति हेतु जागृत करें. नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि परिवार और समाज को भी खोखला कर देता है. युवाओं से विशेष रूप से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें और शिक्षा, खेल तथा सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करें. यदि उन्हें कहीं भी नशे की बिक्री या सेवन की सूचना मिलती है, तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, तारीक इकबाल, प्रदीप पोद्दार, नैयर आलम, मो.ताहिर हुसैन, मो.सलीम, मनोज जैन, धीरज जैन, लालचंद जलान, संतोष सोमानी, अर्चना साहा, संगीता साहा, राजबंश बैद्य, रविशंकर, रतन सरकार, मोबासिर आलम, सुनील जैन, अजय अग्रवाल सहित सैकड़ों दवा विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

