किशनगंज शहर के खगडा स्थित संयुक्त कृषि भवन में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का उदघाटन किया गया. कृषि यांत्रिकरण मेला का उदघाटन सदर विधायक कमरूल हुदा, कोचाधामन विधायक सरवर अलाम, संयुक्त निदेशक मनोज कुमार व जिला कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. किशनगंज विधायक कमरूल होदा ने अपने संबोधन में कहा गया कि हमारे जिला का मुख्य रोजगार कृषि है. हमारे देश भारत की अधिकांश आबादी कृषि में लगी हुई है. कृषक अपनी कठिन परिश्रम से जो अनाज खेतों में उपजाते हैं, वही हमारे जीवन जीने का आधार है. उन्होंने आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग कर खेती करने का आह्वान किया. मिली जानकारी के अनुसार मेले में कृषि यंत्र विक्रेताओं के द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों का प्रदर्शनी लगाया गया एवं निर्गत परमिट के आलोक में किसानों को कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराया गया. साथ ही उद्यान विभाग, आत्मा, किशनगंज एवं कृषि से संबंद्ध अन्य विभागों के द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शनी एवं अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का स्टॉल भी लगाया गया. इस दौरान मिट्टी जांच प्रयोगशाला, किशनगंज के द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया. मेला में किसानों द्वारा लगभग दस लाख रुपए मूल्य का यंत्र का उठाव किया जिसमें किसानों को सरकार के निर्देशानुसार अनुदान मिलेगा. इस दौरान सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक (मुख्यालय) सत्येन्द्र सहित अन्य कृषि समन्वयक व किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

