26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का डीएम ने लिया जायजा

आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का डीएम ने लिया जायजा

किशनगंज. जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशन में किशनगंज जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए 26, 27 एवं 28 मई 2025 को विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण महा-अभियान आयोजित किया जाएगा.इस तीन दिवसीय महाअभियान का लक्ष्य 1.2 लाख आयुष्मान कार्डों का निर्माण निर्धारित किया गया है, जिसे जिले के सभी सातों प्रखंडों में शिविरों के माध्यम से संचालित किया जाएगा. जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि राशन कार्ड धारित सभी परिवारों के सभी पात्र सदस्यों को इस योजना के अंतर्गत आच्छादित किया जाए.इसके अतिरिक्त, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा निबंधित अस्पतालों में प्रदान की जाएगी.जिलाधिकारी ने जिले के पोठिया एवं किशनगंज प्रखंडों में लगाए गए शिविरों का स्वयं निरीक्षण किया. जिससे शिविरों की कार्यप्रणाली, प्रक्रिया की गुणवत्ता एवं जनसहभागिता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया जा सके. यह निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि समस्त शिविरों में कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से संचालित हो. ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे सभी शिविरों की निरंतर निगरानी स्वयं जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है . सबों के सहयोग से निश्चित रूप से इस लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel