किशनगंज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई का गठन सफलतापूर्वक जिलाध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी ने किया. कमेटी के गठन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को बुथ स्तर से जोड़ना है. इस उद्देश्य से जुझारू युवाओं को कमेटी में स्थान दिया गया है. सभी पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मिली जानकारी के अनुसार कमेटी में जिला उपाध्यक्ष रोहित चौधरी, मधुकर सिंह, गगनदीप सिंह, सन्नी झा, राहुल साहा, शुभम साहा, बलदेव सिंह तथा जिला महामंत्री दीपम सरकार, रतन सिंह एवं जिला मंत्री रवि दास, लक्ष्मण झा, अजय ठाकुर, विवेक साह, अंकुश राज, देव गुप्ता, ऋषभ सिंह तथा जिला कोषाध्यक्ष जय जालान सह कोषाध्यक्ष अंकित जैन एवं जिला प्रवक्ता आशीष कश्यप अधिवक्ता को बनाया गया. उक्त कमेटी संगठनात्मक दायित्व को निभाने का काम करेगी. इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जिला प्रभारी राज कुमार राय, जिला शोशल मिडिया प्रभारी सुबोध माहेश्वरी ने कहा आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास के साथ युवा मोर्चा टीम कार्य करेगी, सभी जिला के पदाधिकारियों ने कमेटी गठन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

