20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में मंत्री जमा खान ने विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक हुई.

रजमान नदी से गाद निकाले जाने व म्यूटेशन कार्य में देरी होने पर मंत्री दिये निर्देश किशनगंज.बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला परिषद के सभागार में आहूत की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का जो भी कार्य अधूरा है उस कार्य की जांच कर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. डीएम विशाल राज ने बताया कि समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में प्रत्येक शुक्रवार की सुबह दस बजे से आमजनों की समस्या व शिकायतें सुनी जाती है. आमजनों को जो भी समस्या हो उसको लिखित रूप में आकर दे सकते है. बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा जिले में किये जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई. इस बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कृषि के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा डीजल अनुदान, यंत्र क्रय विक्रय, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएम किसान योजना आदि की समीक्षा की गई. समीक्षा के उपरांत कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों द्वारा अनेकों समस्या एवं उसके सुझाव दिए गए. जिसमें किशनगंज में बीएड कॉलेज की मांग, शहर में पार्किंग की सुविधा, जल जीवन हरियाली के अंतर्गत रमजान नदी से गाद निकालना, म्यूटेशन में हो रही देरी, हर घर नल से जल का क्रियान्वयन, अवैध नर्सिंग होम की जांच, मनरेगा योजना आदि के बारे में सुझाव एवं इसको सुधारने की मांग की गई.बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम एवं उपाध्यक्ष सुशांत गोप, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, एडीएम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel