25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त करने पर किया विचार-विमर्श

शहर के मझिया स्थित जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक कार्यसमिति बैठक प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेश यादव की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई

किशनगंज. शहर के मझिया स्थित जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक कार्यसमिति बैठक प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेश यादव की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेईजी के तैल चित्र फोटो पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम् गीत के साथ शुरू की गई. प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव ने स्पष्ट रूप से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक सम्पूर्ण रूप से काम काजी बैठक है, प्रदेश द्बारा आगामी संगठनात्मक कार्य का दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने बुथ सशक्तिकरण पर आगामी जून माह में सभी मंडलों में अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज मेरे कार्यकाल की प्रथम बैठक में प्रदेश के मंत्री सहित आईटी सेल के प्रदेश पदाधिकारी की उपस्थिति के सामने जिला कार्यसमिति सदस्यों के नामों की घोषणा की गई. साथ ही किशनगंज जिले को संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने हेतु संगठन के माध्यम से आह्वान किया. स्वागत भाषण लखन लाल पंडित, जय किशन प्रसाद कुशवाहा ने पार्टी गठन पर, ज्योति कुमार सोनु ने सिंन्दूर आपरेशन पर, तरूण कुमार सिंह ने संगठनात्मक पर, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने बुथ स्तर पर कार्य करने, सोशल मिडिया प्रदेश प्रभारी अरूण यादव ने अपने अनुभव हरियाणा विधानसभा चुनाव जीत हुई उस पर विचार प्रकट किया. साथ ही अपने अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, श्रीकृष्ण दूबे, हरिराम अग्रवाल, शिशिर कुमार दास, खोशी देवी, बिजली सिंह,अनुपमा ठाकुर, पंकज सिंन्हा, कौशल झा, लखविर कोर, गायत्री साहा,पवन अग्रवाल, मनोज सिंह, कौशल किशोर यादव, गोरव गुप्ता, राजेश गुप्ता, अरुण सिंह, सुबोध माहेश्वरी,करण साव, अजीत दास, गौतम पौद्धार, मिथलेश मिश्रा, अरविन्द गुप्ता, संजय उपाध्याय, श्यामल दा साथ सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा मंच एवं मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी उपस्थित हुए. मंच संचालन जिला महामंत्री पंकज कुमार साहा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel