12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनों के परिचालन व स्टॉपेज बढ़ाने की मांग

ट्रेनों के परिचालन व स्टॉपेज बढ़ाने की मांग

रेल यात्री समिति ने विधायक को सौंपा मांगपत्र, रेल सुविधाओं में सुधार का मिला आश्वासन

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने ठाकुरगंज विधायक गोपाल अग्रवाल को मांग पत्र सौंपा कर कार्रवाई की मांग की. ठाकुरगंज विधायक गोपाल अग्रवाल ने छह सूत्री मांगो को जल्द से जल्द उचित प्लेटफार्म पर रखने और चिकन नेक के इस इलाके की रेल समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. इस दौरान ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के उपाध्यक्ष अरुण सिंह ने मांग पत्र सोप कर उन्हें कटिहार रेलमंडल के इस उपेक्षित रेल खंड मे यात्री सुविधा बढाने की मांग की. विधायक को मांग पत्र सौपने के बाद यात्री समिति के सदस्यवार्ड पार्षद अमित सिन्हा, अनिल महाराज, प्रदीप साह और राजेश करनानी ने बताया कि जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच परिचालित की जा रही 15723 सिलीगुड़ी टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन गलगलिया अररिया नई रेलखंड चालु होने के बाबजूद अभी भी भाया कटिहार किया जा रहा है जबकि इसे जोगबनी फोरबिसगंज, अररिया, पोवाखाली, ठाकुरगंज होकर सिलीगुड़ी के बीच परिचालित किया जाय. इससे इस रेलखंड के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वही रेलवे बोर्ड द्वारा वर्ष 2013 में ही गरीब नवाज एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी से परिचालित करने की अनुमति दी गई थी लेकिन रेलवे अपने आदेश को ही नहीं मानता इसलिए इस ट्रेन को विस्तारित कर ठाकुरगंज के रास्ते न्यूजलपाईगुड़ी जंक्शन से चलाया जाय एवं ठाकुरगंज मे ठहराव दिया जाए. वही मांग पत्र में 12523 / 12524 न्यूजलपाई गुड़ी आनंद बिहार एक्सप्रेस एवं 15624 / 15623 भगत की कोठी और 15909 / 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस, 22611/ 12 चेन्नई एक्सप्रेस का परिचालन सिलिगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते करते हुए इसका ठाकुरगंज में स्टोपेज देने की मांग की गई. वही सुबह के वक्त पटना और कोलकाता जाने के लिए ट्रेन नहीं होने पर न्यू जलपाई गुडी से पटना के बीच चलने वाली 22233 /22234 वन्दे भारत एक्सप्रेस और न्यू जलपाई गुडी से हावड़ा के बीच चलने वाली 12042 / 12041 शताब्दी एक्सप्रेस और 22302 / 22301 वन्दे भारत एक्सप्रेस को एनजीपी से भाया सिलीगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित करने ओर इसका ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन में देने की मांग की गई.

रेल सुविधा में बढ़ोतरी के लिए करूंगा प्रयास

इस बाबत विधायक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेलखंड काफी पुराना रेलखंड है लेकिन रेल अधिकारियों की उपेक्षा के कारण आज यह रेलखंड सुविधा विहीन हो चूका है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभिन्न मामलो को लेकर रेल मंत्री से मिलूंगा, उस वक्त ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के मांगो को भी सरजमीं पर उतराने का प्रयास करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel