किशनगंज शहर के तेघरिया रोड में जलजमाव को दुूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने सड़क उंची करने की मांग की है. दरअसल जल निकासी के लिए बनाई गयी नाली सड़क से काफी उच्ची हैं. ऐसे में थोड़ी सी बरसात में ही जलजमाव हो जाता हैं. लोगों का कहना हैं कि नाला निर्माण किया गया लेकिन सड़क ऊंची नहीं की गयी. उन्होंने नगर परिषद से समस्या के स्थायी समाधान की मांग की हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

