किशनगंज शहर के मोतीबाग टेउसा मुख्य सड़क पर नाला निर्माण की मांग स्थानीय लोगों ने की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ कई मोहल्ले बस चुके है और घर बन चुके है जिनका पानी का निकासी नाला नहीं होने की वजह से नहीं हो पा रहा है. लोग घरों में सोख्ता टैंक के माध्यम से पानी निकासी को नियंत्रित कर रहे है. स्थानीय लोगो का कहना है कि मुख्य सड़क पर नाला निर्माण के बाद ही घरों के पानी की निकासी की समस्या दूर हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

