पहाड़कट्टा. पोठिया थाना क्षेत्र के उदगारा पंचायत स्थित कलाम चौक के पास गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना तड़के सुबह की है, जब स्थानीय किसान अपने मवेशी लेकर खेत की ओर जा रहे थे. रास्ते में उनकी नजर पास के एक गड्ढे में एक शव पर पड़ी. किसान के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पोठिया थाना को दी. परिजनों ने मृतक की जतिन हांसदा (35 वर्ष) पिता सुकलाल हांसदा, निवासी हल्दागांव, वार्ड संख्या 8, पंचायत उदगारा के रूप में की है. परिजनों के अनुसार मृतक का मानसिक संतुलन पिछले कुछ दिनों से खराब था और वह बुधवार से ही घर से लापता था. परिवार वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे. पोठिया पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. इस मामले में फिलहाल परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. इस घटना से मृतक के घर में मातम पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

