किशनगंज.आज से बिहार और अन्य कई हिस्सों में लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो रहा है. यह चार दिवसीय अनुष्ठान है, जिसमें व्रती श्रद्धालु नदियों और तालाबों में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. छठ महापर्व का पहला दिन नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है, जिसमें व्रती महिलाएं और पुरुष सुबह से ही स्नान कर शुद्ध घी के साथ अरवा चावल व कद्दू की सब्जी ग्रहण कर इस व्रत को शुरू करेंगे.
छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर
छठ महापर्व को लेकर घर से घाट तक तैयारियां जोरों पर हैं. व्रती घर की साफ-सफाई के साथ व्रत के लिए पूजन सामग्री खरीदने में जुट गए हैं. किशनगंज शहर के बाजारों में छठ पूजा की सामग्री जैसे सूप, दउरा, मिट्टी के चूल्हे, नारियल, केला, अनानास, धूपदानी, कलश आदि की जमकर खरीदारी हो रही है. इसके अलावा, फल और सब्जियों की भी विशेष मांग है, जिनमें कच्ची हल्दी, कच्चा अदरक, कच्चा नारियल, केला, आंवला और सीताफल शामिल हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां और मुहूर्त
– 25 अक्टूबर, शनिवार: नहाय-खाय- 26 अक्टूबर, रविवार: खरना पूजन- 27 अक्टूबर, सोमवार: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण- 28 अक्टूबर, मंगलवार: उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण और व्रत का समापन
सुरक्षा और स्वच्छता के इंतजाम
छठ महापर्व के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता के इंतजाम किए हैं. शहर के विभिन्न छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा, एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर भी मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

