18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लैंगिक उत्पीड़न का आरोप झेल रहे ठाकुरगंज के बीईओ से लिया गया प्रभार

दो माह पूर्व ही ठाकुरगंज में बीईओ के पद पर पदस्थापित किये गए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार को अपना पद प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा को सौपने का आदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है.

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज की बदहाल हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास ठाकुरगंज के बीईओ पर भारी पड़ा. दो माह पूर्व ही ठाकुरगंज में बीईओ के पद पर पदस्थापित किये गए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार को अपना पद प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा को सौपने का आदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है.

सोमवार को निर्गत पत्र के अनुसार किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने प्रशासनिक कारणों से अजय कुमार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ठाकुरगंज के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, ठाकुरगंज का प्रभार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा को बीईओ का पद संभालने का आदेश दिया है. बताते चले बीईओ के पद पर नियुक्ति के बाद अजय कुमार ने अपने कार्यप्रणाली से प्रखंड में जमे शिक्षा माफिया को ध्वस्त करने का काम शुरू किया था. प्रखंड में कई स्तर पर फैले भ्रस्टाचार को समाप्त करने के लिए कई कारगर कदम उठाये थे. वहीं दो माह में ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद से अजय कुमार की बिदाई के कई मायने निकाले जा रहे है.

लैंगिक उत्पीडन के लगे आरोप

बताते चले ठाकुरगंज के निवर्तमान बीईओ अजय कुमार पर कम उम्र की शिक्षिका को गलत ढंग से प्रताड़ित करने संबंधी आरोप भी लगाये गये है. जिला पदाधिकारी ने उक्त आरोपों को देखते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को इस मामले में जांच का आदेश दिया है. तीन दिनों के अन्दर जांच रिपोर्ट सौपने का आदेश दिया गया. एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर इस तरह के आरोपों के बाद ठाकुरगंज में चर्चाओं का बाजार गरम है.

नियोजित शिक्षकों को प्रभार सौंपने का दिया था आदेश

बताते चले निवर्तमान बीईओ अजय कुमार ने अपने पत्रांक 143 दिनांक 17 / 4 / 25 के जरिये स्थानीय निकाय के द्वारा नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को जो राज्यकर्मी की श्रेणी से बाहर रखा गया है को अपने स्कूलों में पोस्टेड बीपीएससी टीआरई 1 एवं 2 एवं विशिष्ट शिक्षक पद पर योगदान देने वाले शिक्षकों को जो राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त है को वितीय प्रभार सौंपने का आदेश दिया था. बताते चले प्रखंड में अभी भी दर्जनों स्कूल में नियोजित शिक्षक के प्रभार में है. नियोजित शिक्षकों के प्रभार में रहने के कारण विद्यालयों का वितीय प्रभार दूसरे स्कूलों के शिक्षकों के पास था जिससे विद्यालयों का विकास प्रभावित हो रहा था. निवर्तमान बीईओ अजय कुमार ने प्रखंडाधीन वैसे प्राथमिक मध्य/उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिनमें प्रधान शिक्षक/प्रभारीप्रधानाध्यापक का पद स्थानीय निकाय के द्वारा नियुक्त शिक्षकों के जिम्मे है, को आदेश दिया था कि विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार अपने-अपने विद्यालय में पदस्थापित बीपीएससी टीआरई 1 एवं 2 से चयनित विद्यालय अध्यापक या सक्षमता परीक्षा-1 एवं 2 में उत्तीर्णता के आलोक में विशिष्ट शिक्षक पद पर योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में से नियमानुसार वरीय शिक्षक को सौंपने का आदेश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel