ठाकुरगंज वन विभाग ने ठाकुरगंज के ग्रामीण क्षेत्र में आतंक मचा रहे तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. पिंजरे में बकरी को शिकार के तौर पर बांधा गया है. यह कार्रवाई ग्रामीणों में तेंदुए के डर के कारण की गई है. बताते चले पिछले काफी समय से ग्रामीण इलाकों में तेंदुआ देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. तेंदुए के डर से किसानों ने अपने बच्चों, महिलाओं और जानवरों को खेतों पर भेजना बंद कर दिया था. वनपाल मुकेश कुमार, वनरक्षी अमिताभ सौरभ ने बताया कि चाय बगान में छिपे तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

