दिघलबैंक रविवार को दिघलबैंक बाजार से दिनदहाड़े एक मछली व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया. दिघलबैंक थाना पुलिस ने दो घंटे में अपहृत व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरणकर्ता भी स्थानीय बताए जा रहे हैं. मामले में रुपये के लेन-देन की बात सामने आ रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना दिघलबैंक बाजार की है, जहां झापा नेपाल निवासी मछली व्यापारी कृष्ण कुमार मुखिया को कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपहरणकर्ता दो गाड़ी एक स्कॉर्पियो एक बोलेरों गाड़ी में सवार होकर आए थे. उन्होंने व्यापारी का मुंह बांधकर उसे जबरन दोपहर के समय में ही गाड़ी में डाल लिया और फरार हो गए. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने बहादुरगंज, कोढ़ोबारी और गंधर्वडांगा थानों को अलर्ट कर दिया. पुलिस टीम ने तुरंत पीछा शुरू किया और अपहृत व्यापारी को तुलसिया श्रीपुर इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया. सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. अपहृत व्यापारी कृष्ण कुमार का मेडिकल चेकअप कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

