21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस स्टेशन पर होगा सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी का स्टॉपेज, रेलवे ने बढ़ाई यात्री सुविधा

Bihar Train: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगो की मांग के बाद सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दी गई है.

Bihar Train: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस कड़ी में मंत्रालय ने विभिन्न एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के लिए 37 स्टेशनों पर नए ठहराव की मंजूरी दी है.

पूरी हुई स्थानीय लोगों की मांग

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगो की मांग के बाद सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दी गई है. इससे क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही कटिहार, सिलीगुड़ी समेत अन्य शहरों तक उनकी आवाजाही आसान हो जाएगी. स्थानीय लोगों की लंबे समय से उठाई जा रही मांग को रेल मंत्रालय ने पूरा कर दिया है.

37 स्टेशनों पर नए ठहराव की मंजूरी

वहीं, इसके अलावा डिमा हसाओं जिले में अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस न्यू हाफलंग स्टेशन पर ठहरेगी. जबकि रंगिया-सिलचर एक्सप्रेस न्यू हारांगाजाओ स्टेशन पर रुकेगी. कोकराझार स्टेशन पर डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है. सेनचोवा जंक्शन पर ताम्बरम-सिलघाट टाउन और अलीपुरद्वार-सिलघाट टाउन एक्सप्रेस ठहरेगी. गोवालपारा टाउन स्टेशन पर कोलकाता-सिलघाट टाउन और रांची-कामाख्या एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है.

सरभोग स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव

जानकारी के अनुसार सरभोग स्टेशन पर दिल्ली-कामाख्या और ताम्बरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस रुकेगी. बासुगांव में सियालदह-सबरूम एक्सप्रेस और आगमनी में अलीपुरद्वार-सिलघाट टाउन एक्सप्रेस का ठहराव होगा. बराक वैली क्षेत्र में कायस्थग्राम पर अगरतला-सिलचर और काटाखाल जंक्शन पर गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस रुकेगी.

बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम बंगाल में कई ट्रेनों का ठहराव

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में आजमनगर रोड पर कई ट्रेनों के ठहराव दिए गए हैं. इनमें सियालदह-अलीपुरद्वार, सियालदह-सबरूम और सियालदह-सिलचर एक्सप्रेस शामिल हैं. कुमेदपुर, सुधानी, तैयबपुर और तेलता स्टेशनों पर कटिहार-सिलीगुड़ी टाउन एक्सप्रेस ठहरेगी. ओल्ड मालदा और रौतारा में डेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहारवासियों को बड़ी सौगात: पूर्णिया-पटना रूट पर पहली वंदे भारत को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel