Bihar School Closed: बिहार में लगातार पड़ रही भीषण ठंड और गिरते तापमान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. किशनगंज और पूर्णिया में जहां कक्षा 8 तक की एजुकेशनल एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है. भागलपुर में 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद करने की मांग तेज हो गई है.
किशनगंज डीएम ने क्या आदेश दिया
किशनगंज जिले में डीएम विशाल राज ने ठंड की गंभीर स्थिति को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई पर 12 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे पहले यह प्रतिबंध 9 जनवरी तक था, लेकिन मौसम में सुधार नहीं होने पर अवधि बढ़ा दी गई.
कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई है. यह आदेश केवल एजुकेशनल एक्टिविटी पर लागू होगा. प्रशासनिक काम पहले की तरह चलते रहेंगे. प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षा से जुड़ी विशेष कक्षाएं इस आदेश से बाहर रखी गई हैं.
भागलपुर में भी उठी मांग
भागलपुर से पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल यादव ने ठंड को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने जिले में लगातार गिरते तापमान का हवाला देते हुए डीएम से 12वीं कक्षा तक सभी स्कूलों में पढ़ाई बंद करने की मांग की है. उन्होंने ग्रामीण इलाकों और प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की भी मांग की, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पूर्णिया में चौथी बार आदेश हुआ जारी
पूर्णिया जिले में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. डीएम अंशुल कुमार ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की एजुकेशनल एक्टिविटी पर 12 जनवरी तक रोक लगा दी है.
कक्षा 8 से ऊपर की पढ़ाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई है. प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी कक्षाएं और परीक्षाएं इससे मुक्त रहेंगी. ठंड को देखते हुए यह चौथी बार है जब पूर्णिया में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: सावधान! बिहार के इस जिले के 2.16 लाख किसानों की रुक सकती है सरकारी किस्त, कृषि विभाग का अल्टीमेटम

