10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: किशनगंज में गिरी दीवार, तीन लोगों की दबकर मौत, एक घायल

Bihar News: बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के समीप दीवार गिरने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनमें से तीन की मौत हो गयी.

Bihar News: किशनगंज. बिहार के किशनगंज में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स घायल हो गया. घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र की है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मृतकों की पहचान मो. आलम उम्र करीब 65 वर्ष पिता निहाल एवं भरत कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पिता साहत लाल बसाक बस्ती बहादुरगंज और एक मो. शाहिद आलम के रूप में हुई है. घायल की पहचान मो. मुन्ना पिता इब्राहिम, रहमत नगर के रूप में हुई है.

झांसी रानी चौक के समीप हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के समीप दीवार गिरने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों सभी को इलाज के लिए बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया, जहां अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.

दीवार के पास पेशाब करने गए थे लोग

मामले में वार्ड पार्षद प्रिंस आजम ने बताया कि सभी लोग दीवार के पास पेशाब करने गए थे. रामु अग्रवाल की बॉउंड्री की दीवार गिरने से सभी लोग गंभीर रूप से जख़्मी हो गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए भेजकर बहादुरगंज पुलिस को इसकी सुचना दी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने अपने दल बल के साथ अस्पताल परिसर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उसके बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Crime in Bihar: सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में युवती की हत्या, हत्यारा युवक पुलिस के हवाले

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel