29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक लगी भीषण आग, बोगियों से भागने लगे यात्री, मची अफरा-तफरी   

Bihar News: बड़ी खबर सामने आ रही है जहां किशनगंज कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गायसल रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ट्रेन की बोगियों में बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

Bihar News: बड़ी खबर किशनगंज से है जहां पैसेंजर ट्रेन (75720) के इंजन में अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. रेल यात्री बोगियों से भागने लगे. यह घटना किशनगंज कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गायसल रेलवे स्टेशन पर हुई. जहां आज सिलीगुड़ी राधिकापुर डेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 75720 डाउन के इंजन के पिछले कोच गार्ड ब्रेक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि, ट्रेन किशनगंज आ रही थी. वहीं, गायसल स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने ट्रेन से धुआं उठाता देखा जिसके बाद इसकी सूचना दी गई. 

दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि, सभी यात्री सुरक्षित हैं और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. आग की लपटों और धुएं के कारण स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, लेकिन रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इधर, आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और रेलवे प्रशासन द्वारा इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है लेकिन, इसकी पुष्टि के लिए जांच पूरी होने का इंतजार है. 

स्टेशन पर बनी भगदड़ जैसी स्थिती

गौरतलब हो कि, गायसल रेलवे स्टेशन,जो कटिहार रेल डिवीजन का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. किशनगंज और कटिहार के बीच एक व्यस्त मार्ग पर स्थित है. इस मार्ग पर प्रतिदिन कई पैसेंजर और माल गाड़ियां संचालित होती है, जिससे इस घटना का रेल सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना है. आग लगने के बाद स्टेशन पर कुछ समय के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि, आग की लपटें देखकर स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी. लेकिन, रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस की तत्परता से स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझाने का प्रयास जारी है.

Also Read: Political News: लग्जरी वैनिटी वैन से PK गरीबों के बीच कर रहे ‘बिहार बदलाव यात्रा’, एक बार फिर चर्चा शुरू

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel