ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र, पंचायत कार्यपालक सहायक, प्रखंड कार्यपालक सहायक व स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ विकासात्मक व सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा बुधवार को की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अहमर अब्दाली ने की. बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) राहुल कुमार सिंह व जिला परियोजना समन्वयक, बाल संरक्षण मो मुजाहिद भी मौजूद थे. इस दौरान बीडीओ ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्ठी योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ””संबल”” के तहत दिव्यांगजनों को उपकरण की उपलब्धता की गहण समीक्षा की. स्वच्छता कार्यों में प्रगति लाने, दैनिक रूप से कचड़ा उठाव, स्वच्छ्ता शुल्क संग्रहण एवं स्वच्छता से संबंधित परिसंपत्तियों यथा पैडल रिक्शा, ई रिक्शा, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, व्यक्तिगत शौचालय के निरंतर अनुश्रवण हेतु पंचायत सचिव एवम स्वच्छ्ता पर्यवेक्षकों को हिदायत दी गयी. दलित, महादलित एवम अनुसूचित जन जाति टोलों में व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए निर्माण कराने का आदेश दिया. आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्ड निर्माण हेतु लंबित आवेदन पत्रों को नियमानुसार निष्पादन की करवाई में गति लाने हेतु कहा . साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु सभी विकास मित्रों की निदेशित किया गया. बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को सप्ताह में एक दिन पंचायत स्तरीय कर्मियों यथा विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं पंचायत कार्यपालक सहायक के साथ बैठक कर विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करने हेतु निदेशित किया. प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायकों को पंचायत भवन व पंचायत सरकार भवन में नियमित रूप से बैठने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

