पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को जदयू की ओर से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. यह साईकिल रैली पोठिया बाजार जदयू कार्यालय से निकल कर बुधरा आदिवासी टोला, कॉलोनी, डांगी, हाईस्कूल आदिवासी टोला चौक आदि का भ्रमण कर प्रखंड कार्यालय में आकर समाप्त हुई. रैली के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं नें हर घर तक हम जाएंगे. मतदाताओं को जगायेंगे. संकल्प हमारा टूटे नही, एक भी मतदाता छुटे नही, सत्यापन हम कराएंगे, मतदाताओं को स्वच्छ बनायेंगे, जैसे नारे लगाते रहे. साइकिल रैली कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष जलाल कादरी ने किया. प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी ने जानकारी देते हुए कहा पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह रैली पूरे बिहार में एक साथ आयोजित की गयी है. इसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, मतदाताओं के नामों का सत्यापन करवाने, संशोधन कराने और लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है. साइकिल रैली में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आमजनों से अपील की है कि वे अपना नाम समय पर बीएलओ के माध्यम से शीघ्र सत्यापित करवा लें. इसके अलावे जदयू पंचायत अध्यक्षों द्वारा अन्य पंचायतों में भी साइकिल रैली निकाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

