40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता रैली एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मुख स्वास्थ्य का सीधा संबंध हमारे समग्र स्वास्थ्य से है. अस्वस्थ दांत और मसूड़े केवल दर्द और असुविधा ही नहीं देते, बल्कि कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अपने मुख पर गर्व करें, अपनी मुस्कान की रक्षा करें!

किशनगंज.मुख स्वास्थ्य का सीधा संबंध हमारे समग्र स्वास्थ्य से है. अस्वस्थ दांत और मसूड़े केवल दर्द और असुविधा ही नहीं देते, बल्कि कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. मधुमेह, हृदय रोग, स्ट्रोक और सांस संबंधी संक्रमण जैसी कई बीमारियां खराब मुख स्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं. फिर भी, लाखों लोग मुख स्वच्छता की अनदेखी करते हैं, जिससे दांतों में सड़न, मसूड़ों में सूजन और समय से पहले दांतों के गिरने जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं.

हर साल 20 मार्च को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इसे पहली बार 2007 में विश्व दंत महासंघद्वारा शुरू किया गया था, लेकिन 2013 में इसे 20 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें दंत रोगों की रोकथाम के लिए प्रेरित करना है.इस वर्ष की थीम “अपने मुख पर गर्व करें: अपनी मुस्कान की रक्षा करें. ” लोगों को यह संदेश देती है कि मुख स्वास्थ्य केवल सुंदरता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास और समग्र स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है.विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले में आज विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस वर्ष की थीम “अपने मुख पर गर्व करें: अपनी मुस्कान की रक्षा करें! ” के तहत लोगों को मुख स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, वहीं एएनएम के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मुख स्वच्छता और नियमित दंत जांच के लिए प्रेरित किया गया.

मुख स्वास्थ्य जागरूकता रैली एवं शिविर

सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर से निकली रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया. रैली में पोस्टर और बैनर के माध्यम से “स्वस्थ मुख, स्वस्थ शरीर “, “दांतों की देखभाल, बीमारियों से बचाव “, जैसे संदेश दिए गए. वहीं, अस्पताल परिसर में आयोजित विशेष मुख स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की गई. इस अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें नि:शुल्क दंत परीक्षण और परामर्श दिया गया. वहीं, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें मुख स्वच्छता और नियमित दंत जांच के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया.

वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के दिन चिकित्सक दंपत्ति लोगों को किया जागरूक

फोटो 13 चिकित्सक दंपत्ति डा शेखर जलान,डॉ प्रेरणा तोडी जालान

प्रतिनिधि, किशनगंज

गायत्री डेंटल केयर के डॉ शेखर जालान और डॉ प्रेरणा तोडी जालान ने बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा कैंसर मुंह का है. दुनिया में 90 प्रतिशत लोग मुुह की बीमारी से ग्रसित है. दिन प्रतिदिन लोगों में तंबाकू का सेवन अलग- अलग माध्यमों से बढ़ता जा रहा है विशेषकर युवा वर्ग में.अभिभावकों को ख़ुद कि और अपने बच्चों की समय समय पर दांतों के डॉक्टर से अपने मुंह की जांच जरूर करवानी चाहिए ताकि मुंह की समस्या गंभीर हो उससे पहले ही समय रहते आवश्यक इलाज हो सके.अक्सर अपने देश में हम मुंह और दांतों को लेकर गंभीर नहीं रहते है जिसकी वजह से इससे संबंधित रोग बढ़ते जा रहे है.मुंह में अक्सर छाला होना, मिर्ची का लगना, जलन रहना, मुंह का पूरा नहीं खुलना, सादा और लाल रंग का धब्बे का आकार सा दिखना, ये सारे कैंसर के लक्षण हो सकते है इसलिए समय रहते यदि इलाज हो तो इसे रोका जा सकता है, जरूरत है तो बस दांतों और मुंह के डॉक्टर से मिल उन्हें अपनी समस्या बताने कि अच्छा खाना खाये, रात में अच्छे से ब्रश और कुल्ला करके सोयें और किसी भी प्रकार का नशा विशेषकर तंबाकू सेवन इत्यादि बिल्कुल ना करे. डॉ शेखर जालान और डॉ प्रेरणा तोडी जालान कई सालों से एक मुहिम के रूप में ओरल और डेंटल फ्री चेकअप कैम्प लगा कर स्कूल के बच्चों और आमजनों को जागरूक करने का काम कर रहे है अभी तक 800 से भी अधिक निशुल्क ओरल एंड डेंटल कैम्प गायत्री डेंटल केयर के द्वारा लगायं जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel