– सुरक्षा सुदृढ़ करने व अवैध गतिविधि रोकने पर हुई चर्चा दिघलबैंक. भारत-नेपाल बॉर्डर पर शुक्रवार को एसएसबी की एफ कंपनी दिघलबैंक और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 134 से 134/1 तक संयुक्त गश्ती किया गया. गश्ती के बाद दोनों देशों की सुरक्षा बलों ने सीमा स्तंभ संख्या 134/1 पर समन्वय बैठक आयोजित किया, जिसमें सीमा सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. मीटिंग में नेपाल क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से बातचीत की गई. साथ ही सीमा पर होने वाली अवैध तस्करी, मानव तस्करी, ड्रग्स ट्रैफिकिंग और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए संयुक्त प्रयास तेज करने पर सहमति बनी. दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने निर्णय लिया कि सीमा क्षेत्र में दिखने वाले संदिग्ध विदेशी नागरिकों की जानकारी तत्काल एक-दूसरे के साथ साझा की जाएगी, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही सीमा के दोनों ओर शांति, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने तथा असामाजिक एवं देशविरोधी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने पर भी बल दिया गया. बैठक में सीमावर्ती गांवों में रहने वाली जनता के बीच सुरक्षा की भावना बढ़ाने, सतर्कता को प्रोत्साहित करने, तथा किसी भी प्रकार की तस्करी या अवैध गतिविधि रोकने के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा हुई. दोनों सुरक्षा बलों ने यह भी आश्वासन दिया कि गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित किसी भी सूचना को तत्काल साझा किया जाएगा, ताकि कार्रवाई में देरी न हो और सीमा क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

