किशनगंज टेढ़ागाछ पुलिस ने 171 लीटर नेपाली शराब के साथ एक युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. हाल में ही थानाध्य्क्ष के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा में हो रही तस्करी का समान जब्त कर एक बड़ी करवाई की थी. टेढ़ागाछ पुलिस की लगातार हो रही करवाई से शराब कारोबारी में हड़कप मची हुई हैं. इस करवाई में 120 बोतल विदेशी शराब ब्लॉक ओक (36) लीटर व 450 बोतल लीची ब्रांड (136) लीटर कुल मिलाकर 171 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचने में सफल रही. टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति शराब लेकर टेढ़ागाछ सिमा प्रवेश कर रहा है. सूचना मिलते ही सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. तस्कर पुलिस को देख बाइक छोड़ भागने लगे जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. बाइक व 171 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जब्त बाइक की नम्बर बीआर 37 टी 3301 है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम रामनाथ साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के धबेली का रहने वाला है. युवक को बिहार उत्पाद मध निषेध अधिनियम 2016 के तहत टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेजा जा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

