किशनगंज. किशनगंज से शिव भक्तों का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु सोमवार को अमरनाथ के लिए रवाना हुआ. शहर के लोहरपट्टी मोहल्ले से शिवभक्तों की टोली रवाना हुई. अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. मालूम हो कि हर वर्ष जुलाई माह में भक्तों का जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना होते हैं. जिले से भी अच्छी खासी संख्या में भक्त रवाना होते है. जत्थे में रवाना होने वाले शिवभक्तों में सूरज कुमार मोदी, रंजन कुमार, विजय कुमार, विजय शंकर, संजय गुप्ता, इंदु कुमारी, पंकज दास, नरेंद्र मोदी, राजकुमार साह आदि श्रद्धालु रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है