बिशनपुर : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन पटना के बैनर तले 24 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल के आह्वान के दूसरे चरण में आज से 07 अप्रैल तक जिले के सभी सेविका सहायिका समाहरणालय किशनगंज के सामने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगी. इस आशय की जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला
अध्यक्ष श्रीमती महेरु ने बताया कि 03 से 07 अप्रैल तक आयोजित धरना तक भी हमारी मांगें मान नहीं ली जाती तो चरणबद्ध कार्यक्रम के अनुसार 10 अप्रैल को जिला मुख्यालय में एनएच 31 मार्ग को जाम करते हुए सभी सेविका सहायिका गिरफ्तारी देकर जेल भरो अभियान में भाग लेंगे .मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष महेरु , निभा कुमारी, कुमारी पूनम, बबिता शर्मा, महासचिव डा शफीक, बिरेन्द्र झा, विपिन कुमार घोष सहित संघ की सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.