एंट्री माफियाओं पर नकेल: पटना की विशेष टीम ने शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी

पटना की विशेष टीम ने शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी
वाणिज्य कर विभाग व सीआइडी की सक्रियता से सिंडिकेट में खलबली; दो दर्जन ट्रक जब्त
किशनगंज. जिले में लंबे समय से सक्रिय एंट्री माफियाओं व कर चोरी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने निर्णायक जंग छेड़ दी है. इसी क्रम में वाणिज्य कर विभाग की पटना स्थित अन्वेषण ब्यूरो टीम ने किशनगंज पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार रात से सघन तलाशी अभियान शुरू किया है. इस कार्रवाई से अवैध सिंडिकेट चलाने वालों में हड़कंप मच गया है.
देर रात सड़कों पर उतरी टीम, दस्तावेजों की हुई सघन जांच
पटना से आयी विशेष टीम ने शुक्रवार की देर रात किशनगंज के बस स्टैंड, एनएच 27, हलम चौक व गलगलिया चेकपोस्ट पर मोर्चा संभाला. टीम विशेष रूप से बिहार में प्रवेश करने वाले और बाहर जाने वाले वाहनों के जीएसटी बिल, ई-वे बिल और अन्य तकनीकी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, अब तक लगभग दो दर्जन वाहनों को जब्त किया जा चुका है, जो बिना वैध कागजातों के माल ले जा रहे थे.
पुलिस मुख्यालय ने चिह्नित किए 12 माफिया
पुलिस मुख्यालय ने पहले ही किशनगंज के 12 प्रमुख एंट्री माफियाओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीआइजी, डीएम व तत्कालिन एसपी को पत्र भेजा था. इन चिह्नित नामों में तौफीक आलम, बादशाह आलम, मंजर आलम, नदीम असगर, मो आशिक, मो सरफराज, मो इमरान, अरुण कुमार, रईस कैशर, जवारूल, मो इरफान और मुखलेश शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, एनएच 327 ई (अररिया से गलगलिया) का उपयोग बड़े पैमाने पर शराब, बालू और बेडमिसाली की अवैध ढुलाई के लिए किया जा रहा था. हालांकि पहले इस पर केवल खानापूर्ति की शिकायतें आ रही थीं, लेकिन अब कार्रवाई धरातल पर दिखने लगी है.
सीआइडी की टीम भी जांच में जुटी
अवैध एंट्री के साथ-साथ अपराध की जड़ों को खंगालने के लिए पटना से सीआइडी की विशेष टीम भी किशनगंज पहुंची है. टीम विशेष रूप से ठाकुरगंज थाना कांड संख्या 174/2025 (मवेशी लूट की घटना) की जांच कर रही है. एसपी संतोष कुमार ने पुष्टि की है कि सीआइडी की टीम गिरोह की संरचना व पहले कार्रवाई न होने के कारणों की जांच कर रही है.
जनप्रतिनिधियों का दबाव और प्रशासन की सख्ती
गौरतलब है कि बीते दिनों सांसद डॉ मो जावेद आजाद और विधायक कमरूल होदा ने एसपी संतोष कुमार से मुलाकात कर एंट्री माफियाओं और नशा कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की थी. डीएम विशाल राज ने भी पूर्व में इस संबंध में निर्देश जारी किए थे.
—“अपराध चाहे किसी भी प्रकार का हो, उस पर हर हाल में अंकुश लगाया जाएगा. संगठित अपराध और एंट्री माफियाओं की सूची तैयार की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. ”
संतोष कुमार,
एसपी, किशनगंजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










