किशनगंज में अमृत भारत ट्रेनों का मिला ठहराव
17 Jan, 2026 7:54 pm
विज्ञापन

किशनगंज में अमृत भारत ट्रेनों का मिला ठहराव
विज्ञापन
प्रधानमंत्री ने दिखाई देश की पहली वंदे भारत स्लीपर को हरी झंडी; किशनगंज में हुआ लाइव प्रसारण
किशनगंज: भारतीय रेलवे के इतिहास में शनिवार का दिन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ऐतिहासिक पल का सीधा प्रसारण किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में किया गया. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा-कामाख्या रूट पर संचालित होगी.चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात
वंदे भारत स्लीपर के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने चार नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना किया. किशनगंज के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि इन चारों ट्रेनों का ठहराव किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया है. ये ट्रेनें उत्तर-पूर्व, बिहार, पश्चिम और दक्षिण भारत के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगी. किशनगंज में रुकने वाली नई ट्रेनें इस प्रकार हैं:न्यू जलपाईगुड़ी – तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
अलीपुरद्वार – एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेसपनवेल – अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस
कामाख्या – रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेसस्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिखायी हरी झंडी
इस अवसर पर किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, विधायक कमरूल हुदा, जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम और सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह के दौरान डीएम, एसपी व अन्य अतिथियों ने किशनगंज स्टेशन पहुंची अमृत भारत न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोल स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया. ट्रेन के आगमन पर अधिकारियों ने कोच के भीतर जाकर यात्री सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.वंदे भारत स्लीपर के ठहराव को लेकर उठी मांग
एक तरफ जहां अमृत भारत ट्रेनों के ठहराव से खुशी का माहौल था, वहीं वंदे भारत स्लीपर का किशनगंज में स्टॉपेज न होने से स्थानीय लोगों में थोड़ी निराशा भी देखी गयी. जब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन किशनगंज स्टेशन से बिना रुके गुजरी, तो प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने हाथ हिलाकर ट्रेन का अभिवादन किया. नागरिकों का कहना है कि यदि इतनी महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव यहां होता, तो जिले के विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए यह और भी बेहतर होता.मंच का सफल संचालन एसएस सुनील मोहन झा द्वारा किया गया. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, आरपीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर एचके शर्मा, रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम और राजद नेता शाहिद रब्बानी सहित भारी संख्या में रेलकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
मंच का सफल संचालन एसएस सुनील मोहन झा द्वारा किया गया. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, आरपीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर एचके शर्मा, रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम और राजद नेता शाहिद रब्बानी सहित भारी संख्या में रेलकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










