महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म
टेढ़ागाछ की जुली देवी ने जीता मौत से जंग, सफल ऑपरेशन के बाद जच्चा व चारों बच्चे स्वस्थ किशनगंज. जिले के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. प्रसूता जुली देवी जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत की निवासी है. महिला को पहले से एक बेटा और एक बेटी है, वहीं अब चार और बच्चे होने के बाद उनके घर में कुल छह बच्चों की किलकारी गूंजेंगी. यह जटिल व चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन डॉ चांदनी सहगल के कुशल नेतृत्व में डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया. ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने पूरी सतर्कता व दक्षता का परिचय दिया, जिसके परिणामस्वरूप जच्चा व चारों नवजात सुरक्षित हैं. चिकित्सकों के मुताबिक जन्म लेने वाले चारों बच्चों का वजन सामान्य से कम है, इसलिए उन्हें एहतियात के तौर पर आइसीयू में रखा गया है. अस्पताल प्रशासन उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेष उपचार सेवाएं प्रदान कर रहा है. फिलहाल सभी को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उनकी स्थिति संतोषजनक बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










