ePaper

पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी को रोका

21 Dec, 2016 4:18 am
विज्ञापन
पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी को रोका

विरोध . केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन जाप कार्यकर्ताअों ने केंद्र सरकार के विरोध में लगाये नारे व कहा सरकार भारत को कैशलेश बनाना चाहते हैं, जो दिवास्वप्न है. कहा, नोटबंदी से देश में आर्थिक मंदी ही नहीं बल्कि सामाजिक व आर्थिक अराजकता उत्पन्न हो गयी है. दिन-प्रतिदिन हालात […]

विज्ञापन

विरोध . केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जाप कार्यकर्ताअों ने केंद्र सरकार के विरोध में लगाये नारे व कहा सरकार भारत को कैशलेश बनाना चाहते हैं, जो दिवास्वप्न है. कहा, नोटबंदी से देश में आर्थिक मंदी ही नहीं बल्कि सामाजिक व आर्थिक अराजकता उत्पन्न हो गयी है. दिन-प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं.
किशनगंज : केंद्र सरकार के नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) के जिला अध्यक्ष प्रो डा गुलरेज रोशन रहमान के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने मंगवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रेल रोक कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान एक मालगाड़ी सहित एक पैसेंजर ट्रेन रोक कर जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के तानाशाही फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो गुलरेज रोशन रहमान ने कहा की नोटबंदी के समर्थन करने वाले गरीब, मजदूर, किसान, युवा और छात्रों के दुशमन हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को कैशलेस बनाना चाहते हैं जो एक दिवास्वप्न के समान हैं, क्योंकि भारत की साक्षरता दर काफी कम है और समाज में अभी इस तरह की नोटबंदी के फैसले से पूरे भारत में आर्थिक मंदी ही नहीं आयेगी. आर्थिक एवं सामाजिक आराजकता जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. साथ ही 100 से ज्यादा लोग बैंक की कतारों में लाइन लगने के दौरान मर चुके हैं. दिन-प्रतिदिन हालात काफी खराब होते जा रहे हैं और देश में सरकार के खिलाफ नोटबंदी को लेकर आक्रोश है. रेल रोको आंदोलन के दौरान मुख्य रूप से युवा शक्ति जिला अध्यक्ष नासिक नदीर, युवा परिषद जिला अध्यक्ष फर्हान अख्तर, जिला महा सचिव वकार अहद, जिला महासचि व अबु नसर रहमानी, इम्तियाज, किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष मो ह्बीब, पिछडा प्रकोष्ट जिलाअध्यक्ष तुला लाल गणेश, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष अख्लाकुर रहमान, वसीम, आजाद, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष शकील अख्तर, मंजर आलम, आजाद हुसैन आजाद, एडवोकेट प्रकोष्ट अध्यक्ष आदिल फैसल और सचिव मुजम्मिल, जेएनयूएसयू नेता मुदसिस सुभाहनी, अली अहमद, इम्तियाज, गोसुल, जुलुम लाल यादव, शमशुल, दिनेश सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar