पुलिस पदाधिकारी की कार्यशैली से लोग हुए उग्र
दिघलबैंक : स्टेट बैंक के धनतोला शाखा में बिचौलिये हावी हैं . तीन दिनों से पैसे निकासी के लिए बैंक आकर और दिन-दिन भर लाइन में खड़ा रहने के बाद भी लोग बिना निकासी के वापस लौट कर जा रहें हैं. गुरुवार संध्या पांच बजे बैंक के भीतर सैकड़ों के तादाद में लोग ज़मीन पर […]
दिघलबैंक : स्टेट बैंक के धनतोला शाखा में बिचौलिये हावी हैं . तीन दिनों से पैसे निकासी के लिए बैंक आकर और दिन-दिन भर लाइन में खड़ा रहने के बाद भी लोग बिना निकासी के वापस लौट कर जा रहें हैं. गुरुवार संध्या पांच बजे बैंक के भीतर सैकड़ों के तादाद में लोग ज़मीन पर बदहवास हालात में बैठे मिले, जिसमें महिलाएं अधिक थी,जो सुबह ही कतार पर खड़ी थी.लेकिन अंधेरा होने के बाद भी इन लोगों को राशि नहीं मिल सका था. जबकि लाइन में खड़े लोगों ने बताया कि हम लोगों को दोपहर के बाद से बैंक के भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है. स्थानीय निवासी अरविन्द कुमार गणेश ने बताया कि इस शाखा में बिचौलिओं का बोल- बाला है.
जिसकी सेटिंग है वो प्रत्येक दिन राशि निकाल कर ले जा रहें है जबकि आम लोगों पर कई प्रकार के नियम लगाकर उन्हें राशि से वंचित किया रहा है जबकि सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी ऐसे लोगों को नहीं रोकते जो बार बार राशि निकाल कर जा रहे है.जबकि राशि निकलने और जमा कराने आये लोगों ने बताया कि बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी की जांच करायी जाये तो बहुत कुछ निकलकर सामने आ जायेगा ़ प्रबंधक प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि हम इसी तरह से काम करेंगे, क्योंकि हमारे यहां इसी तरह से काम होता है जिस को जो करना है करें, लोगों की परेशानी से हमें क्या? स्टेट बैंक के रिजनल मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि तीन बजे तक बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों का काम हर हाल में करना है, अगर वहां गड़बड़ी हो रही है तो हम उसकी भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










